हरिद्वार: सीनियर एडवोकेट की गोली मारकर हत्या, बदमाश फ़रार

विकास कुमार।

हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र में पुरानी तहसील के पास अज्ञात बदमाशों ने सीनियर अधिवक्ता मोहम्मद उस्मान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब रहे। वहीं दूसरी ओर मौके पर कई अधिवक्ताओं ने पहुंचकर अपना रोष जताया और वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग भी की। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता राव मोहम्मद उस्मान मूल रूप से टांडा भनेड़ा के रहने वाले थे और पिछले काफी समय से पुरानी तहसील के पास ही रह रहे थे। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद उस्मान देर रात किसी काम से अपने स्कूटर से बाहर निकले थे। जैसे ही अपने घर से निकले उनके सीने में बदमाशों ने सटाकर गोली मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मोहम्मद उस्मान को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ऑल अफसरों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली और जल्द वारदात का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया। वही अधिवक्ता की हत्या ने क़ानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। 

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!