man wearing yellow t shirt open fire on bjp leader in khanna nagar case

खन्ना नगर विवाद: वरिष्ठ अधिवक्ता ने एफआईआर पर सवाल उठाए, आरोपियों पर ईनाम घोषित, देखें वीडियो

विकास कुमार।
शहर की पॉश कॉलोनी खन्ना नगर में भाजपा के दो नेताओं के बीच वर्चस्व की जंग को लेकर हुए झगडे और कथित तौर पर गोली चलाने के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने अपनी राय दी है। अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक जानकारी मिल पाई कि दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ है और फायरिंग की गई है। लेकिन एक भी व्यक्ति दोनों पक्षों में से घायल ना होना और किसी पक्ष का मेडिकल ना होना, घटना के बारे में संदेह पैदा करता है।


उन्होंने कहा कि खन्ना नगर में चूंकि भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक मदन कौशिक भी रहते हैं ऐसे में दो भाजपा नेताओं में वर्चस्व के झगडे को बढा चढा कर पेश किया जा रहा है। जिससे ये प्रतीत होता है कि मदन कौशिक के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में मुख्य आरोपियों के बजाए अन्य कोई तमंचा लेते हुए नजर आ रहा है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उसने फायरिंग की है या नहीं लेकिन अगर जिन लोगों के बारे में एफआईआर में फायरिंग करने के बारे में लिखा है और उन्होंने फायरिंग नहीं की है जिसका साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आया है तो ऐसे में एफआईआर की पूरी कहानी ही झूठी साबित हो जाएगी।


पुलिस ने फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किए
वहीं दूसरी ओर ज्वालापुर पुलिस ने फायरिंग मामले में फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित कर दिया है। इस मामले में विष्णु अरोडा व अन्य अभी फरार चल रहे हैं जबकि पुलिस ने पांच आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक पांच अन्य फरार आरेापियों पर 10-10 hazar ईनाम घोषित किया है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!