Kumbh mela corona testing scam in uttarakhand

कोरोना का कहर: राज्य में रात्रि कर्फ्यू, इन कामों को करने से पहले जान ले गाइडलाइन,यहां रहेगी छूट

विकास कुमार।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य में कोविड संबंधी गाइडलाइन को ​नए सिरे से जारी किया गया है। इसके तहत राज्य में सभी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक और वैवाहिक आयोजनों में 200 से ज्यादा भीड जमा नहीं होगी। हालांकि कुंभ मेल के लिए हरिद्वार में केंद्र और राज्य सरकार की पूर्व में जारी एसओपी को यथावत रखा गया है। वहीं राज्य में 10.30 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फरमान भी जारी किया गया है।

——— सार्वजनिक वाहन, बसों, कार और आटो पचास प्रतिशत क्षमता से ही चलेंगे।
—— सिनेमा हाल और रेस्टोरेंट की क्षमता भी पचास प्रतिशत ही होगी।
——— जिम में भी पचास प्रतिशत ही लोग आएंगे।
—— स्वीमिंग पूल और स्पा पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

——————————
नाइट कर्फ्यू में ये रहेगी छूट
——— औद्योगिक इकाइयों की नाइट शिफ्ट के कर्मचारी जा सकेंगे।
——— राष्ट्रीय राजमार्गों पर आपातकालीन स्थिति में आवागमन
——— मालवाहक वाहनों की यात्रा और सामान उतारना व चढाना
——— शादी और संबंधित समारोहों के लिए आवाजाही।

—————————————
कोरोना के 2220 केस और नौ की मौत
राज्य में कोरोना के गुरुवार को 2220 केस आए और नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं हरिद्वार में छह सौ से ज्यादा केस सामने आए हैं जबकि देहरादून में 914 कोरोना केस सामने आए हैं।

Share News
error: Content is protected !!