विकास कुमार।
स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेंजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी, हरिद्वार का एम0बी0ए द्वितीय वर्ष का रिजल्ट वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है, जिसमें 60 प्रतिशत छात्रों की प्रथम श्रेणी प्राप्त की एवं संस्थान की छात्रा कनिका नैयर प्रथम, नर्मदा शर्मा द्वितीय एवं तुषार वाधवा तृतीय स्थान पर आये। संस्थान की निदेशक डॉ0 जयलक्ष्मी ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 तथा पोलिटैनिक के एडमिशन चल रहें है। संस्थान के द्वारा छात्र-छात्राओं को उनकी योग्यता के आधार पर स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। प्रो0 एस0सी0धमीजा, महानिदेशक ने बताया कि संस्थान का नवीन सत्र का प्रारम्भ 3 सितम्बर 2023 को हवन के साथ होगा । sdimt college Haridwar result announce most students get first division

SDIMT College : कनिका नैयर प्रथम, नर्मदा शर्मा द्वितीय और तुषार वाधवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

Share News