चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार के कॉलेजों के बाद अब देहरादून के कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। एसआईटी की जांच में तीन अन्य कॉलेजों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने फर्जी एडमिशन और दस्तावेज के आधार पर समाज कलयाण विभाग से करोडों की छात्रवृत्ति ले ली। जांच के बाद इन कॉलेजों के मालिकों और संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही जल्द ही गिरफ्तारी भी की जा सकती है।
——————
ये हैं नाम
—सनराइज इंस्टिट्यूट आॅफ मैनजमेंट एंड साइंस ऋषि विहार, निकट मेहूवाला, शिमला बाईपास रौड देहरादून
—हिमालय इंस्टिट्यूट आॅफ फार्मेसी एंड रिसर्च, अटक फार्म, पोस्ट राजावाला, प्रेमनगर देहरादून
— एसबी कॉलेज आॅफ एजुकेशन बाईपास रोड विकासनगर देहरादून
——————
करीब नौ करोड का घोटाला किया
एसआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इन तीनों ही कॉलेज पर करीब नौ करोड के घोटाले का आरोप है। इन कॉलेजों ने फर्जी तरीके से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से मिलकर फर्जीवाडा किया। इस मामले में तीनों कॉलेजों में धोखाधडी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।