IMG 20201104 WA0012

छात्रवृत्ति घोटाले में फरार आरोपी के स्कूल की हुई कुर्की, घरों को सीज करने की तैयारी, पढें उत्तराखण्ड की मुख्य खबरें

कुणाल दरगन।
छात्रवृत्ति घोटाले में फरार कॉलेज संचालक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के स्कूल को सीज कर दिया है। वहीं अब आरोपी के घरों को भी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। बुधवार को एसआईटी ने पर चार करोड़ रुपए के घोटालेकार्रवाई करते हुए आरोपी के पिरान कलियर स्थित शेफिल्ड स्कूल को कुर्क कर दिया जबकि अगले दो दिन में ऋषिकेश और गंगनहर रुड़की में उसके घर पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने वर्ष 2019 में सिडकुल थाने में एन पॉवर एकेडमी के खिलाफ चार करोड़ रुपये की छात्रवृति की राशि हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करायाथा।
आरोप था फर्जी दाखिले दिखाकर वर्ष 2011-12 से लेकर वर्ष 2016 तक एकेडमी के संचालक राहुल विश्नोई पुत्र केके विश्नोई निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश ने छात्रवृति के नाम पर करोड़ों की रकम डकार ली। आरोपी ने शिवालिक नगर रानीपुर में भी अपना एक कॉलेज दिखाया गया।
एसआईटी की टीम के सामने कॉलेज का अस्तित्व नहीं सामने आयाथा। एसआईटी के बुलाने पर भी राहुल बयान देने नहीं पहुंचा। एसआईटी ने आरोपी राहुल के रुड़की और ऋषिकेश स्थित घर पर दबिश दी लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। जांच में सामने आया है कि राहुल अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिरान कलियर में शेफील्ड नाम से स्कूल चला रहा है। अगस्त माह में सीजेएम कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया था।
विवेचनक एसआई राजीव उनियाल ने कोर्ट से आरोपी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश ले लियाथा। बुधवार को पुलिस टीम ने पिरान कलियर पहुंचकर शेफील्ड स्कूल के भवन केा कुर्क कर लिया। तर्क है कि स्कूल आरोपी की संपत्ति है लिहाजा इसी वजह से उसे कुर्क किया गया है। विवेचक राजीव उनियाल ने बताया कि स्कूल कुर्क करने के बाद अब आरोपी के दोनों घरों की कुर्की की होगी। अगले दो दिनों में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

——————
मां की डांट से नाराज बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
हरिद्वार, मां की डांट से क्षुब्ध होकर एक किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। कनखल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मंगलवार रात क्षेत्र के गांव जमालपुर कलां की रहने वाली अनुराधा 15 वर्ष पुत्री धनीराम को किसी बात को लेकर उसकी माता ने डाट दियाथा। मां की डाट से नाराज होकर किशोरी घर से निकल गई। बताया कि देर रात उसका शव जमालपुर कलां रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर मिला। पडताल में आया कि किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की है। बताया कि किशोरी की मां सिडकुल की एक कंपनी में काम कार्यरत है। किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

——————
इश्क में नाकाम पंजाब के युवक ने फांसी लगाई
हरिद्वार। हरिद्वार मंसा देवी मार्ग स्थित होटल में प्रदीप पुत्र मनोहलाल शर्मा निवासी स्ट्रीट नंबर दो वार्ड नंबर 63 लुधियाना पंजाब ने फांसी लगाकर जान दे दी। होटल रुद्राक्ष के कमरे में प्रदीप का शव पंखे से लटका मिला। इसकी सूचना होटल प्रबंधन ने पुलिस को दी। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हरकी पैडी चौकी प्रभारी अरविंद रतूडी ने बताया कि युवक एक नवंबर से होटल में ठहरा हुआ था। वह अपने घर से बिना बताए चला आया था। चौकी प्रभारी के मुताबिक युवक के परिजनों से हुई बातचीत के बाद वह अपने प्रेम प्रसंग को लेकर मानसिक तनाव में चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी कारण उसने आत्महत्या की है। युवक के परिजन यहां पहुंच रहे हैं।

करवाचौथ के दिन पत्नी गंगा में बही
ऋषिकेश। करवाचौथ के दिन गंगा घाट गए पति—पत्नी के साथ हादसा हो गए। ऋषिकेश के साईं घाट पर बॉबी उम्र 28 नामी महिला का पैर फिसलने के कारण महिला गंगा में बह गई। उसके प​ति बिट्टू ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। वहीं जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से पुलिस महिला की तलाश कर रही है। ​ऋषिकेश थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है।

—————
हरिद्वार में क्लीनिक सील
हरिद्वार में झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग ने चंडीघाट पर चल रहे अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया है। डिप्टी सीएमओ डा. एचडी शाक्य ने बताया कि ललित गिरी नाम का युवक यहां क्लीनिक चला रहा था। फिलहाल क्लीनिक सीज कर दिया है और डॉक्टर को सभी दस्तावेज देने के लिए कहा है। दस्तावेज फर्जी निकले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

———————
नाबालिग ने चार साल की मासूम से गलत काम किया
देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में पंद्रह साल के किशोर ने घर में अकेली चार साल की मासूम के साथ गलत काम किया है। परिजनों की शिकायत पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मासूम घर में अकेली थी।

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
देहरादून। यूरोप के देश बेल्जियम में नौकरी दिलाने के नाम पर देहरादून के एक युवक से आठ लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कैंट थाना प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मनोरंजन दास पुत्र जदुमणी दास निवासी हाउस नं0 -20 आकाशदीप कालोनी बल्लूपुर रोड की शिकायत पर अनूप पंथारी नाम के युवक ने नौकरी दिलाने क के नाम पर आठ लाख रुपए की ठगी कर डाली। पुलिस ने सुहास बाला, श्रीकांत और अज्ञात में खाता धारक के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढे—

उत्तराखण्ड: महिला उद्यमियों, शहरी निकाय में भर्ती, गृह कर में छूट आदि महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर

पूर्व सीएम के ओएसडी रहे कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज

हिस्ट्रीशीटर राज्यमंत्री के दबाव में भाजपा विधायक ने प्रतिनिधि हटाया! प्रोपर्टी डीलर ने लगाएं गंभीर आरोप

हरकी पैडी पर रहस्मय लिपि वाली सीढ़ियों से उठा पर्दा, पाकिस्तान केे इस इलाके जुड़ा है संबंध

बीएचईएल निवासी युवती ने एनआरआई पति पर जड़ा रेप का आरोप, अश्लील वीडियो भी बनाया

अच्छी खबर: नेचुरल गैस पहुंची आपकी रसोई तक, लेकिन ये बरतनी होगी सावधानियां

हाथी का तांड़व बड़ी घटना के संकेत, बीएचईएल के इन इलाकों से संभल कर निकलें

बीएचईएल आवासीय परिसर में घुसे गुलदार और हाथी, इन इलाकों में जरा संभलकर निकलें, देखें वीडियो

 

 

Share News