कुणाल दरगन।
दीपावली के पर्व पर पौराणिक स्थल सती कुंड की रौनक देखते ही बनी। सती कुंड पर तीन हजार दियो से ॐ नमः शिवाय लिखकर सती कुंड पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इस भव्य दृश्य के साक्षी बनने को आसपास के लोग भी शाम से लेकर देर रात तक पहुचते रहे। क्षेत्रवासियों ने भी विशेष तरह के इस आयोजन को सराहा । सती कुंड पर बने शिव मंदिर की देखरेख करने वाली रजनी शर्मा नहीं ने ही दीपावली को यादगार बनाकर संस्कृति को लेकर संकल्पबध होने का आवाहन किया। बताया कि उनके दिवंगत भाई पुष्कर राज शर्मा के दिखाए मार्ग का अब वह अनुसरण कर रही है। वही लोग इस कार्य को काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Share News