samrt phone was found in haridwa jail

हरिद्वार जेल में स्मार्ट फोन मिलने से हडंकप, कौन चला रहा था, पढिए

शिवांग अग्रवाल।
हरिद्वार जेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शुक्रवार को जहां कुख्यात बदमाश शाहरूख पठान ने सिपाही नितिन सजवाण के साथ मारपीट की थी वहीं शनिवार को जेल की तलाशी के दौरान एक मोबाइल मिलने से जेल में हडंकप मच गया है। जेल के टॉयलेट की छत पर ये मोबाइल मिला है, जो स्मार्ट फोन था। फिलहाल मोबाइल बंद था और उसका सिम भी निकाल रखा था। ये जांच की जा रही है कि आखिरी ये स्मार्ट फोन मोबाइल में कौन चल रहा था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को शाहरूख पठान को मोबाइल पर बात करते हुए नितिन सजवाण ने देख लिया था। इसका विरोध करने पर शाहरुख पठान ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। इसके बाद तमाम बंदी रक्षक काम छोड कर डीएम कार्यालय पर जमा हो गए ​थे। इस मामले में पुलिस को भी तहरीर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
जेलर एसएम सिंह ने बताया कि जेल के टॉयलेट की छत पर तलाशी अभियान के दौरान मोबाइल मिला है। मोबाइल पुराना सा लग रहा है। लेकिन बडा सवाल ये है कि जेल के अंदर कैसे आया। इसकी जांच की जा रही है। ये भी देखा जा रहा है कि इस मोबाइल को कौन प्रयोग कर रहा था।

Share News