विकास कुमार।
हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चलने लगे। आपको बता दें कि घटना रविवार देर रात की है जब एक लग्जरी कार ललतारौ पुल से हरकी पैड़ी की तरफ जा रही थी तभी सामने से एक सेंट्रो कार उसके सामने आ गई जिससे जाम की स्थिति बन गई।
मौके पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को अपनी गाड़ी साइड करने के लिए कहा लेकिन दोनों पक्ष गाड़ी साइड करने को लेकर अड़े रहे, देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे हलने लगे। उधर नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कटैठ ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share News