raj obrai nominated as active president of uttaranchal punjabi mahasabha

बिजनेसमैन राज ओबरॉय को पंजाबी महासभा में मिली अहम जिम्मेदारी, ये सब करेंगे

विकास कुमार।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने जानेमाने व्यापारी नेता राज ओबराय को हरिद्वार का कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया है। साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के मौके पर रुद्रपुर में होने वाले कार्यक्रम में अहम जिम्मेदारी भी दी गई है।
महासभाक की बैठक शुक्रवार को हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, महासभा के सीनियर सदस्यों अनिल कुमार, करण मलहोत्रा और जगदीश लाल से वार्ता के बाद राय ओबराय को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि राय ओबरॉय पंजाबी समाज की रीढ है और उनके महासभा में कार्यकारी जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से समाज को मजबूती मिलेगी। मीटिंग में युवा नेता सचिन अरोड और भारत तनेजा ने कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा महासभा से जोडा जाएगा ताकि युवा भटके नहीं और एकता का परिचय देते हुए समाज के लिए काम करें।


वहीं नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राज ओबराय ने कहा कि पंजाबी समाज के सामने आज कई चुनौतियां है और इन भी चुनौतियों से निपटने का काम किया जाएगा। पंजाबी महासभा निरंतर समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है और मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करुंगा और सबको साथ लेकर चलूंगा।
बैठक में जगदीश लाल पाहवा, अनिल खुराना, करण मल्होत्रा, अनिल कुमार कुमार, राम अरोड़ा, कामिनी सडाना, प्रमोद पांधी, अक्षय मल्होत्रा, अक्षत, मिनाक्षी छाबरा, कंचन तनेजा, कुंज भसीन, भारत तनेजा, सचिन अरोडा, महेन्दर तनेजा, प्रवीण गाभा आदि मौजूद रहे।

Share News
error: Content is protected !!