चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में चल रहे स्पा सेंटरों पर जिस्मफरोशी की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने औचक छापेमारी की। हालांकि इस दौरान पुलिस को वहां कुछ भी अवैध नहीं मिला लेकिन इस दौरान वहां काम करने वाली लडकियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का वीडियो जरुर सामने आ गया। एक महिला पुलिसकर्मी ने वहां काम करने वाली लडकी को थप्पड मार दिया, जिसके बाद लडकी सीधे महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गई और हाथ उठाने का विरोध किया।
हालांकि पुलिस ने लडकियों का सत्यापन व अन्य जरुरी नियम पूरे ना करने के चलते स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस एक्ट में जुर्माने की कार्रवाई जरुर की। लेकिन सवाल ये कि आखिर लडकी को थप्पड मारने वाली पुलिसकर्मी के खिलाफ खाकी में इंसान का दावा करने वाली मित्र पुलिस कोई कार्रवाई करेगी। कार्रवाई का ये वीडियो सोशल मीडियो पर खासा वायरल हो रहा है।

उत्तराखण्ड: स्पा सेंटरों में रेड, थप्पड़ मारने पर पुलिसकर्मी से भिड़ गई लड़की, देखें वीडियो
Share News