Property In Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर एक्शन लिया है। पूर्व में बिल्डर को नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई एक्शन नहीं होने के चलते प्राधिकरण को कार्रवाई करनी पड़ी। न्यू शिवालिक नगर, नियर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में जोगिन्दर कुमार चौधरी द्वारा लगभग 04 बीघा में अनाधिकृत रूप से भू-विन्यास (अवैध प्लोटिंग) का कार्य किया जाने के कारण प्राधिकरण द्वारा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत नोटिस निर्गत करते हुए स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को बंद करने के आदेश दिए गये।
Property In Haridwar

आदेशों के बावजूद भी जोगिन्दर कुमार चौधरी द्वारा स्थल पर निर्माण व विकास कार्य को नहीं रोका गया, स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना रोके जाने के कारण पुलिस बल की सहायता से प्राधिकरण टीम जिसमें श्री प्रभात कुमार अवर अभियंता व अन्य कार्मिक सम्मलित थे, के द्वारा स्थल पर किये गये विकास कार्य को ध्वस्त किया गया तथा अनाधिकृत निर्माण व विकास कर्ता को भविष्य में निर्माण व विकास कार्य बिना स्वीकृति के ना किये जाने के निर्देश दिए गये