रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए पांच कॉलोनियों को सील किया है। इन कॉलोनियों को बिना अनुमति के ही विकसित कर यहां प्लाट बेचे जा रहे थे। सभी को सील कर दिया गया है। सीज होने से यहां प्लाट खरीदने वालों को नुकसान हुआ है। क्योंकि अब इनके प्लाट का नक्शा पास नहीं किया जा सकेगा। साथ ही कोई निर्माण करने पर भी मनाही होगी। निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश एचआरडीए ने दे दिए हैं। Property in Haridwar HRDA
—————————
ये हैं पांच कॉलोनी
एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि जिन कॉलोनियों को सील किया गया है उनमें आशीष अग्रवाल द्वारा रोड न0-03 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, हितबद्व व्यक्ति द्वारा निकट सुमननगर चैकी बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, जे0एस0पंवार, जय मॉ राजेश्वरी एसोसिएट द्वारा बंधा न0-2 सुमननगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी, विपिन कुमार चैहान द्वारा डेन्सो चैक बहादराबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी और नमित कुमार व सचिन त्यागी द्वारा नवोदय नगर रोशनाबाद हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी शामिल हैं।
————————————
150 से अधिक कॉलोनी हुई हैं सील
वहीं अब तक प्राधिकरण हरिद्वार में विकसित की गई करीब 150 अवैध कॉलोनियों को सील कर चुका है। इनमें भाजपा और कांग्रेस से जुडे नेताओं और प्रोपर्टी डीलरों की भी अवैध कॉलोनियां शामिल हैं। हालांकि इन कॉलोनियों का समाधान निकालने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जिसके तहत भारी जुर्माना इन पर लगाया जा सकता है। हालांकि इसमें प्रोपर्टी डीलरों को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि ये आगे खरीदारों से पैसा निकाल लेंगे। कुल मिलाकर अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीदने वालों को भारी नुकसान उठाना पडेगा।

- Property in Haridwar बुल्डोजर लेकर पहुंचे अधिकारी, अवैध कॉलोनी पर चला दिया बुल्डजोर, लोगों के करोड़ों फंसे
- Property in Haridwar रुडकी रोड पर 26 बीघा जमीन, हरिद्वार की इन तीन कॉलोनियों में सस्ते प्लाट, खरीदें पढें
- सहारा लैंड अधिराज कुंज का रास्ता साफ, प्लाट खरीदने के लिए मारामारी, क्या है रेट
- हरिद्वार—ऋषिकेश गंगा कोरीडोर: बदलेगी सूरत, बढेगा पर्यटन, 2026 तक पूरा होगा काम, क्या—क्या होगा
- Property in Rishikesh-Haridwar गंगा किनारे जमीन खरीदने का इरादा है तो ये सबसे अच्छा समय है, सस्ती है जमीन