भाजपा विधायक बोले एबीवीपी की कोई औकात नहीं, कार्यकर्ता को धमकाते हुए आॅडियो वायरल, सुनें क्या बोला

राजीव नामदेव।
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चा में हैं। विधायक का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता के साथ बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । बातचीत में विधायक राजकीय महाविद्यालय, लक्सर में स्नातकोत्तर कक्षाओं तथा स्नातक में संस्कृत व गृह विज्ञान विषय शुरू कराने के श्रेय और सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी पर खासे नाराज नज़र आ रहे हैं ।

see video here

विधायक का कहना है कि लक्सर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना उन्हीं के प्रयासों से हुई है । पूर्व में स्वास्थ्य विभाग के पुराने जर्जर भवन में संचालित हो रहे डिग्री कॉलेज के नए भवन के लिए भुरनी मार्ग पर उन्होंने ही भूमि की व्यवस्था कराई । अब उन्हीं के प्रयासों से महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं और स्नातक में संस्कृत व गृह विज्ञान विषय शुरू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उच्च शिक्षा निदेशक को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं ।
लेकिन अभाविप कार्यकर्ता ने उन्हें श्रेय देने के बजाय सोशल मीडिया पर प्रतिकूल टिप्पणी की, इससे वह आहत हैं। जो कार्य उन्होंने किए हैं उनका श्रेय उन्हें ही मिलना चाहिए । बातचीत के दौरान खासे नाराज विधायक की जुबान भी फिसली । जिस पर अभाविप कार्यकर्ता नाराज हैं । सोशल मीडिया पर भी कार्यकर्ता इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं । कार्यकर्ताओं की ओर से इस मामले में शुक्रवार को प्रेस वार्ता करने का भी मैसेज सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

Share News
error: Content is protected !!