Pranav Singh Champion भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए प्रकट हुए किसान नेता राकेश टिकैत की सुलह की कोशिशों को चैंपियन ने सिरे से नकार दिया है। इस संबंध में प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से फेसबुक पोस्ट लिखा गया है जिसमें राकेश टिकैत की मंशा को ही सवालों को घेरे में डाल दिया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन इस बार फूंक फूंक कर कदम रख रहा है।
राकेश टिकैत ने की थी कोशिश
शनिवार को राकेश टिकैत हरिद्वार आए थे। रानी देवयानी उनसे डाम कोठी में मिली थी जिसके बाद राकेश टिकैत ने जेल में भी प्रणव सिंह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने उमेश कुमार से देहरादून जाकर मुलाकत की थी और दावा किया था कि दोनों समाजों के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में सुलह समझौते की वार्ता होगी और जो भी तय होगा वो दोनों पक्षों को मानना होगा।
चैंपियन ने बैठक न करने की बात कही
वहीं सोमवार को प्रणव सिंह चैंपियन के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की गई और इसके जरिए सुलह बैठक करने वाले राकेश टिकैत को दूर रहने के लिए कहा गया। साथ ही उनकी मंशा और प्रस्ताव पर भी सवाल खडे किए गए। दो पन्नों की पोस्ट में प्रणव सिंह चैंपियन ने राकेश टिकैत को दो टूक कहा कि आप इस मसले से तत्काल हट जाएं।