police took action against temple construction on public land

मंदिर निर्माण लेकर चले लाठी—पत्थर, विधायक की भी नहीं सुनी, सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप, देखें वीडियो

सलमान मलिक।
रूडकी के कुमराडा गांव में मंदिर बनाए जाने को लेकर एक जाति के लोग और पुलिस प्रशासन आमने सामने आ गए। पुलिस प्रशासन का दावा था कि मंदिर सरकारी भूमि पर बनाया जा रहा था और शिकायत के बाद मंदिर का काम रुकवा दिया गया। लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग जमा हो चुके थे और समझाने के बाद भी मंदिर निर्माण पर अडे रहे। पुलिस कार्रवाई के बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर भीड को तितर बितर किया।
वहीं लोगों को समझाने गए भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की ना तो प्रशासन ने मानी और ना ही लोगों ने एक सुनी। पुलिस ने जबरन लोगों को वहां से हटा दिया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में रोष है और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां मंदिर पहले से था और सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं किया जा रहा था। जबकि प्रशासन का दावा है कि जिस जगह मंदिर बनाया जा रहा था वो भूमि तालाब की है। वहीं पथराव में पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। उधर, पुलिस विरोध करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

see video here

read this also — कुंभ घोटाला: आरोपी पहुंचे हरिद्वार, भाजपा के नेताओं से सीधी बात, स्थानीय विधायक का भी नाम आया, देखें वीडियो

Share News
error: Content is protected !!