विकास कुमार/अतीक साबरी।
हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने दो सिपाहियों पर फायरिंग कर गंभीर घायल कर दिया। इनमें से एक सिपाही को हायर सेंटर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गोली दोनों के पैर में लगी है। बदमाशों की तलाश के लिए जनपद में नाकेबंदी कर अभियान चलाया जा रहा है। police encounter two police constable injured with bullet in Haridwar
पुलिस के अनुसार घायल पुलिसकर्मियों के नाम पंचम और राजेंद्र है। दोनो ही पुलिसकर्मी लक्सर मैन बाजार चौकी में तैनात है। घायल पुलिसकर्मियों को लक्सर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लक्सर मैन बाजार चौकी में तैनात पंचम और राजेंद्र दोनों पुलिसकर्मी लक्सर के ओवर ब्रिज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्होंने एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगो को रोकने का इशारा किया। इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते बाइक सवारों ने देखते ही पुलिस कर्मियों पर फायर झोंक दिया। फायर झुकते ही तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली लगते ही दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को पास में ही स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुंचाया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। मौके पर फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए हैं और आसपास मौजूद लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। लक्सर के हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दो पुलिस कर्मियों को गोली लगी है। गरीब गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिसकर्मियों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे है।

Encounter: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो सिपाहियों को लगी गोली, नाकेबंदी कर तलाश शुरु
Share News