पति-पत्नी की हत्या/आत्महत्या मामला, पत्नी ने लगाया था पति पर गैंगरेप का आरोप

Vikas Kumar. 
पथरी थाना क्षेत्र में पति पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस का दावा है कि 27 वर्षीय बबली की मौत गोली लगने के कारण हुई और यह गोली और किसी ने नहीं बल्कि उसके अपने पति जगदीश प्रजापति ने चलाई थी. बबली के सिर में 2 गोलियां लगी थी बबली की मौत मौके पर ही हो गई थी। हालांकि जांच में यह बात भी सामने आई है कि बबली की हत्या करने के बाद जगदीश ने खुद को भी गोली मार ली। पुलिस को मौके से हत्या के लिए प्रयुक्त देसी तमंचा भी बरामद हुआ है। घर में कोई भी ऐसी घटना नहीं घटी जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके की कोई तीसरा व्यक्ति घर में आया हो। दोनों के मोबाइल पर भी टूटे हुए थे जिससे लग रहा है घटना से पहले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ हो। आज पड़ोस के लोगों ने भी पुलिस को यह बयान दिए हैं कि दोनों मैं अक्सर झगड़ा होता रहता था।

–———————–—

-तलाकशुदा की बबली जगदीश ने की थी दूसरी शादी

 पथरी थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि बबली की जगदीश से मुलाकात पदार्था स्थित पतंजलि के फूड पार्क में हुई थी। जहां रजनीश बतौर सुपरवाइजर काम करता था। दोनों पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं रजनीश और बबली में रिश्ते पर तो दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। यह बात जब जगदीश के पहली पत्नी को पता लगा तो रजनीश और बबली की शादी को लेकर पहली पत्नी ने काफी हंगामा किया। रजनीश की पहली पत्नी ने बबली और जगदीश को कुछ समय पहले काशीपुर बुलाया था। जहां बबली पर उसके परिवार वालों ने जगदीश को छोड़ने का दबाव बनाया था। इसके बाद बबली ने रजनीश व उसकी पत्नी के भाइयों पर गैंग रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि उसके बाद भी बबली और रजनीश दोनों पथरी थाना क्षेत्र के अंबाला गांव स्थित अपने मकान में रह रहे थे। लेकिन दोनों के बीच अब रिश्ते अच्छे नहीं थे दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। बबली जगदीश से मकान उसके नाम करने की बात कहती थी क्योंकि बबली के भी पहले शादी से दो बच्चे थे जगदीष की उम्र करीब 50 साल थी और दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के कारण भी अक्सर झगड़े की वजह बनती थी। फिलहाल पुलिस का दावा है कि इसी झगड़े के कारण जगदीश ने पहले बबली की हत्या की और फिर खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Share News
error: Content is protected !!