दो फरार कैदियों ने पुलिस को छकाया, अब लिया पुलिस ने ये एक्शन

कुणाल दरगन।

रोशनाबाद की अस्थाई जेल से फरार दोनों कैदियों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। दोनों के फोटो आस पास के जिलों की पुलिस को भी भेजे गए हैं।

रोशनाबाद स्थित राजकीय भिक्षुक गृह में बनाई गई अस्थाई जेल से मंगलवार की सुबह आठ कैदी भाग निकले थे। इन कैदियों में ज्वालापुर के प्रॉपर्टी डीलर मोनू त्यागी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने में गिरफ्तार हुए शूटर शुभम पंवार निवासी गांव बहादुरपुर थाना सेलाकुई देहरादून, रजत और नीशू उर्फ बिजली निवासीगण खड़खड़ी हरिद्वार, निशांत वर्मा उर्फ सुनार निवासी सैनिक कॉलोनी व सागर चौहान निवासी चाव मंडी रुड़की और मोबाइल छीनने के आरोपित वाजिद निवासी गढ़मीरपुर रानीपुर, बाइक चोरी में पकड़े गए विपुल निवासी मंगलौर व बिट्टू निवासी सहारनपुर शामिल थे। पुलिस ने पहले ही दिन निशांत, सागर चौहान, रजत सती और वाजिद को गिरफ्तार कर लिया था।

बुधवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा से नीशू उर्फ बिजली और बिट्टू को गिरफ्तार किया था। शुभम पंवार और विपुल की तलाश जारी है। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने दोनों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई हजार का इनाम घोषित कर दिया है। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों इनामियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं।

Share News
error: Content is protected !!