कुणाल दरगन।
हरिद्वार की लाडली बिटिया की दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या करने का दूसरा आरोपी राजीव कुमार अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। हालांकि राजीव कुमार के बारे में बहुत ज्यादा लोगों को पता नहीं है लेकिन हमारे पास राजीव की एक्सक्लूसिव तस्वीर है जिसके जरिए पुलिस आरोपी को तलाशने का काम कर रही है। वहीं राजीव की तलाश के लिए पुलिस ने आठ टीमें बना दी है, जो अलग—अलग राज्यों में राजीव की तलाश कर रही है। वहीं सूत्रों के मुताबिक राजीव के दिल्ली और राजस्थान के ठिकानों की भी सूची तैयार कर टोह ली जा रही है। आपको राजीव के बारे में कोई जानकारी लगे तो तुरंत आप हरिद्वार पुलिस को सूचित कर सकते हैं।
उधर, हरिद्वार में राजीव के परिचितों की फेहरिस्त तैयार कर पुलिस ने उन सभी से पूछताछ शुरू कर दी है। राजीव की तलाश के लिए आला अफसर भी लगे हुए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही राजीव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं मंगलवार को राजीव की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। बताया जा रहा है कि राजीव ने हरिद्वार के कई रईसों से कर्जा लिया हुआ है और सिडकुल से सटी एक कॉलोनी भी राजीव ने ही काटी हुई है।
राजीव मूलरूप से यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है वहां भी इस पर काफी कर्जा था, जिसके बाद ये हरिद्वार आ गया था। हरिद्वार में उसने बडी तेजी से अपना विस्तार किया और यहां कपडे व प्रोपर्टी के धंधे में उतर गया। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल से जुडे कई सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के भी उसने पैसे प्रोपर्टी में लगाए हैं।

हरिद्वार की बेटी के दूसरे गुनाहगार को पहचान लीजिए, कोई जानकारी लगे तो पुलिस को बताएं
Share News