Patwari paper leak case four arrested including section officer of public service commission Uttarakhand by STF

पटवारी पेपर लीक: आयोग अधिकारी ने पत्नी के जरिए कराया पेपर लीक, हरिद्वार था गढ

0 0

चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवरी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने आयोग के सेक्शन आफिसर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही पेपर लीक किया गया था। ये पेपर आठ जनवरी को हुआ था जिसमें 563 पदों के लिए पचास हजार से ज्यादा अ​भ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। पुलिस ने सेक्शन आफिसर से 22 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि 35 लोगों को परीक्षा से एक रात पहले पेपर दिया गया था। पुलिस अब इन सबकी तलाश कर रही है। आयोग के अनुभावग अधिकारी अतिगोपन अनुभाग ने अपनी पत्नी के जरिए पेपर लीक कराया था। Patwari paper leak case four arrested including section officer of public service commission Uttarakhand by STF

———————————————

InCollage 20230112 164259528 696x464 2


ये हुए हैं गिरफ्तार

  1. संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार
  2. राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार,
  3. संजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,
  4. रामकुंमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार

———————————————
कैसे किया गया परीक्षा का पेपर लीक
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा विगत आठ जनवरी को आयोजित लेखपाल की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी ने अपने कार्यालय से स्वॅय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराया। इसके एवज में संजीव चर्तुवेदी व रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बाॅट कर उनको उ0प्र0 बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एंव ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढाया। विवेचना में वर्तमान तक लगभग 35 अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना संज्ञान में आया है विवेचना प्रचलित है अन्य अभियुक्तो एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, श्री आयुष अग्रवाल द्वारा आम जनता से अपील की गई है कि यदि उक्त परीक्षा की अनियमितता सम्बन्ध में कोई भी जानकारी है तो स्वॅय या मोबाईल के द्वारा सूचना दे सकता है जिनकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

बरामदगी का विवरण
आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22,50,000 रू0 अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी की अभिरक्षा से।

टीम का विवरणः-

  1. अपर पुलिस अधीक्षक, श्री चन्द्रमोहन सिहं
  2. पुलिस उपाधीक्षक, श्री नरेन्द्र पन्त
  3. नि0 प्रदीप राणा
  4. नि0 यशपाल बिष्ट
  5. उ0नि0 उमेश कुमार
  6. उ0नि0 नरोत्तम बिष्ट
  7. उ0नि0 धमेन्द्र रौतेला
  8. उ0नि0 याजवेन्द्र बाजवा
  9. उ0नि0 दिलबर नेगी।
  10. का0 कादर खान
    समस्त एस0टी0एफ0 टीम
Patwari paper leak case four arrested including section officer of public service commission Uttarakhand by STF
Patwari paper leak case four arrested including section officer of public service commission Uttarakhand by STF
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *