Ratanmani Dobhal । Patwari JE/AE Paper Leak
पटवारी और Je Ae पेपर लीक मामले के Reply आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। संजय धारीवाल को नारसन से गिरफ्तार किया गया है। संजय धारीवाल पर ₹50000 का इनाम रखा गया था।Patwari JE/AE Paper Leak
संजय धारीवाल नारसन क्षेत्र के गांव का ग्राम प्रधान भी है। और भाजपा ने उसे मंगलौर का मंडल अध्यक्ष बनाया था लेकिन पटवारी पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद भाजपा ने उसे हटा दिया था। तभी से भाजपा नेता फरार चल रहा था। Patwari JE/AE Paper Leak
हरिद्वार एसएसपी और एसआईटी के प्रमुख अजय सिंह ने बताया कि संजय धारीवाल पर ₹50000 का इनाम रखा गया था। संजय धारीवाल पटवारी पेपर लीक और Je Ae पेपर लीक परीक्षा में मुख्य आरोपी था । संजय धारीवाल से पहले उसके भाई सुधीर धारीवाल और बहनोई को गिरफ्तार किया था। इन सभी का किरदार पेपर भर्ती में नकल कराने के मामले में सामने आया था।
पटवारी पेपर लीक और जेईई परीक्षा में अब तक 38 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी है । अभी जांच जारी है जो भी नाम प्रकाश में आएंगे उनकी गिरफ्तारी की जाएगी । पुलिस ने संजय धारीवाल के कब्जे से ₹400000 भी बरामद किए हैं जो परीक्षार्थियों से लिए गए थे।
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग गैंग का किया पर्दाफाश, दो शातिर दबोचे
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- नगर निगम हरिद्वार ने शुरु किया स्वच्छता ही सेवा अभियान, नगर आयुक्त ने संभाला मोर्चा, लोगों से सहयोग की अपील, देखें वीडियो
