विकास कुमार/अतीक साबरी/अतहर अंसारी/ फरमान खान।
पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग की संस्तुति प्राप्त होने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन ने नवीन आरक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें ओबीसी के पदों के लिए आरक्षण में बदलाव किया जाएगा, जिसकी संस्तुति एक सदस्यीय आयोग ने मंगलवार को देहरादून में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए की है।
नए कार्यक्रम के अनुसार आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन 20 अगस्त को होगा, जबकि आपत्तियां 21 और 22 अगस्त को दी जा सकेंगी। आपत्तियों का निस्तारण 23 और 24 अगस्त को होगा। आरक्षण प्रस्ताव का अंतिम प्रकाशन 25 अगस्त को कर दिया जाएगा। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण प्रस्ताव 27 अगस्त को भेज दिया जाएगा।

Read This also: पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण: आयोग ने रिपोर्ट सौंपी, किसकी घटेंगी सीटें, बसपा ने उठाए सवाल
बसपा ने ओबीसी आरक्षण पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि ओबीसी आरक्षण के लिए बनाए आयोग की संस्तुति के बाद अब ओबीसी की सीटें कम हो जाएंगी। इस पर बसपा के विधायक मौहम्मद शहजाद ने सवाल खडे करते हुए कहा कि हरिद्वार के साथ शोषण किया जा रहा है। ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत पहले भी मिल रहा था अब इसमें नया क्या, जो सीटें बढनी चाहिए तो वो अब कम हो गई हैं।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें