panchayat elections result bjp best performance

अनुपमा रावत सारी सीटें हारी, भाजपा 11 सीटों पर पहुंची, कांग्रेस साफ, बसपा,निर्दलीयों का मोर्चा

विकास कुमार/अतीक साबरी/फरमान खान।
राज्य बनने के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन पंचायत चुनाव में भाजपा ने किया है। हरिद्वार जिला पंचायत की सीटों पर भाजपा पहली बार 11 सीटों तक पहुंचने में कामयाब हो गई है। अभी कुछ और सीटें जीतने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे अच्छा प्रदर्शन भाजपा ने लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा सीटों पर किया है।
हरिद्वार ग्रामीण से हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत विधायक है ​और यहां की चारों सीटों पर कांग्रेस बुरी तरह हारी है। यहां चार में से तीन सीटें भाजपा और एक बसपा ने जीती है। उधर, लक्सर में भी भाजपा ने तीन सीट जीती है यहां एक सीट से कांग्रेस के संजय सैनी को जीत मिली है।
जबकि रानीपुर की दोनों सीटों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की है। रानीपुर से चमन चौहान अपनी पत्नी को जीत दिलाने में कामयाब हो गए है। औरंगाबाद से भी भाजपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने इसके अलावा भगवानपुर की मानकपुर आदमपुर से किरण चौधरी को जीताया है। जबकि नारसन से भी एक सीट जीतने में कामयाबी हासिल की है। भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने बताया कि राज्य बनने के बाद सबसे अच्छा प्रदर्शन भाजपा ने किया है। हम अब तक 11 सीटें जीत चुके हैं और कई सीटों पर फाइट चल रही है।
उधर, कांग्रेस इस चुनाव में बहुत बुरा हाल हुआ है। वहीं बसपा, निर्दलीय और भीम आर्मी ने कुछ जगह मोर्चा मारा है। कांग्रेस नेता राजीव चौधरी ने बताया कि कांग्रेस के उम्मीदवार हारे हैं, खासतौर पर हरिद्वार ग्रामीण और लक्सर व रानीपुर में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। हार के कारणों पर विचार किया जाएगा और आगे की तैयारी की जाएगी।
वहीं बसपा के राजेंद्र चौधरी ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। बसपा भाजपा से कडी टक्कर ले रही है। बसपा के कई जिला पंचायत अब तक जीत चुके हैं। उधर, निर्दलीय ज्यादा संख्या में जीते तो भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड बनना तय है।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!