owaisi supported candidate join BJP in uttarakhand

ओवैसी की पार्टी से जीते दोनों​ पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल, ओवैसी वाले कर रहे थे जश्न की तैयारी

विकास कुमार/अतीक साबरी।
ओवैसी की पार्टी से जिला पंचायत सदस्य बनने वाले दोनों प्रत्याशी भाजपा में शामिल हो गए। वहीं शनिवार शाम को दोनों जिला पंचायत सदस्यों का सम्मान करने के लिए ओवैसी पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता मंच सजा रहे थे लेकिन बाद में पता चला कि दोनों ने देहरादून जाकर भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा हरिद्वार ग्रामीण से निर्दलीय जीती दर्शना को भी उनके केयर आफ नजाकल अली भाजपा में ले गए। भाजपा की सदस्यता लेने वालों में हबीबपुर कुढ़ी की ऋतुरानी, नारसन -अरविंद राठी, भगवानपुर चंदनपुर – कमलेश, बुड़ाहेडी – सरिता
मेहवड खुर्द – सपना और पदार्था उर्फ़ धनपुरा से दर्शना शामिल है।
इनमें बुड़ाहेडी से सरिता और भगवानपुर चंदनपुर से कमलेश को ओवैसी की पार्टी के नेताओं ने अपना उम्मीदवार बताया था और सोशल मीडिया पर जानकारी भी साझा की थी। लेकिन दोनों ही अब भाजपा में शामिल हो गए है।
ओवैसी की पार्टी के नेता शाहनवाज सिद्दीकी ने बताया कि दोनों जिला पंचायत सदस्यों को हमारा समर्थन मिला था और हमने ही इनकी जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों के जश्न के लिए तैयारी भी चल रही थी। लेकिन इनका भाजपा में जाने के कारणों का पता लगाया जाएगा।

————————————
अनुपमा से नाराज नजाकत भी भाजपा में
वहीं हरिद्वार ग्रामीण से नजाकल अली दर्शना के लिए कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। लेकिन वो निर्दलीय लडे और जीत गए। अब वो सीधे भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं डा. निशंक ने कहा कि हमारे सदस्यों की संख्या तीस हो गई है। हमारा बोर्ड बनने जा रहा है।

Share News