ओवैसी की पार्टी ने हरिद्वार में दी दस्तक, कार्यालय खुला, कईयों ने ली सदस्यता

विकास कुमार।
देश भर में मुस्लिम वोट बैंक में बहुत तेजी सेंध लगाने वाली असादुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमएआईएम ने हरिद्वार में भी दस्तक दे दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर इलाके में ओवैसी की पार्टी का कार्यालय खुला है और यहां बडी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्ता ली है। गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी ने हाल ही में बिजार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्होंने बंगाल में भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
ज्वालापुर में पार्टी के हरिद्वार जिला अध्यक्ष शाहनवाज सिद्दीकी जी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ है जिस में उपस्थित मेहमान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी साहब महात्मा गांधी फाउंडेशन से फिरोज खान जी और तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जिले के प्रवक्ता साहब कारी मोहम्मद शहजाद मोहम्मद आफताब और ज्वालापुर विधानसभा से मोहम्मद माजिद, लक्सर विधानसभा से फैजान मौजूद रहे और भगवानपुर विधानसभा से जिला सचिव तैयब, इरशाद मंसूरी, शहजाद मंसूरी परवेज आलम, दानिश अंसारी, कारी सलमान आदि मौजूद रहे।

Share News
error: Content is protected !!