online fraud racket busted by uttarakhand stf 14 arrested in Dehradun

अश्लील वीडियो का सहारा लेकर कनाड़ा—अमेरिका वालों को ठगा, 14 गिरफ्तार, 1.26 करोड़ बरामद, देखें वीडियो

0 0

केडी।
उत्तराखण्ड एसटीएफ ने देहरादून में चल रहे कॉल सेंटर पर छापामारकर टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर कनाडा और अमेरिका के लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक करोड 26 लाख रुपए की नगदी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये कम्पयूटर हैक करने के बाद उसमें पोर्न वीडियो अपलोड कर देते थे और इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे।एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि माकक्रोसॉफ्ट कंपनी के नाम पर ये धोखाधडी की जा रही थी।

———————————————
अवैध तरीके से चल रहा था कॉल सेंटर
कॉल सेंटर पर छापामारी के दौरान वहां करीब 300 लोगों से पूछताछ की गई जबकि 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये विदेशी नागरिक बनकर ठगी करते थे। अब तक ये करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तगणो द्वारा अवैध तरीके से इन्टरनैशनल कॉल सेन्टर चलाते हुये माइक्रोसॉफ्ट आनलाईन सपोटर बन कर फर्जी हैल्पलाईन नम्बर जारी कर विदेशी नागरिको को ड़ायलर सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रोजन वायरस लैप्टॉप रिपेयरिंग आदि सेवायें देने के एवज में क्यूआर कोड़ के माध्यम से धनराशि प्राप्त कर उनके साथ धोखाधड़ी करना ।

——————————————
कौन—कौन गिरफ्तार हुए
1- मेघा रावत पुत्री विरेन्द्र सिह रावत निवासी निकट आईटी पार्क दोहरण नियर होटल ब्लूयू सफायर थाना रायपुर देहरादून ।
2- विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुफ्ता निवासी सहस्त्रधारा रोड नियर टचवुड स्कूल के सामने थाना राजपुर देहरादून ।
3- दमन भल्ला पुत्र बनवारी लाल भल्ला म0न0 7 जबदी थाना डिवीजन 05लुधियाना पंजाब हाल पता स्रकाप अपार्टमेन्ट फ्लैट न0 103जाखन राजपुर रोड देहरादून।
नोटिस 41 सीआरपीसी
1-राघव गुप्ता पुत्र स्व0 सतीश कुमार गुप्ता निवासी बुरारी नई दिल्ली
2-यसप्रीत सिह पुत्र जसवीर सिह निवासी देहरादून
3-लोकेश गिभगली पुत्र रीवाग्री भनाली निवासी देहरादून
4-करनजीत सिह पुत्र पलविन्दर सिह निवासी देहरादून
5-पुरषोत्तम कुमार पुत्र भावना झा निवासी मधुबनी बिहार
6-देव अरोडा पुत्र संजय अरोडा निवासी देहरादून
7-हर्ष गांगुली पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी देहरादून
8-दृष्यत गुलाटी पुत्र स्व0 मनोज गुलाटी निवासी नई दिल्ली
9-अब्दुल समी पुत्र फरीदुल हैक निवासी देहरादून
10-प्रोफुल मनी पु्त्र प्रकाश मनी निवासी देहरादून
11-तरुण अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल निवासी देहरादून

प्रकाश में आये अभियुक्त
1-नितिन गुप्ता दिल्ली
2-उदित गर्ग दिल्ली
3-गर्भित दिल्ली

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *