परवेज आलम, रूडकी।
रूडकी में चंद रोज पहले सरेआम अधिवक्ता कृष्ण गोपाल की गोली मारकर हत्या करने की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि हत्या कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मिकी के इशारे पर की गई थी। हत्या के पीछे प्रोपर्टी विवाद बताया जा रहा है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। प्रवीण वाल्मिकी रूडकी से आता है और पहले कुख्यात बदमाश सुनील राठी के लिए काम करता था। अब अपना अलग गैंग चलाता है। प्रवीण पर हत्या और चौथ वसूली के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। जेल में बंद होने के बाद भी वो अपना गैंग आसानी से चला रहा है।
जमीन के पैसे मांगना अधिवक्ता को पडा भारी : गंगनहर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि कृष्ण गोपाल से उसके पडोसी शेखर पुत्र सोरण सिंह निवासी श्यामनगर, रूडकी ने कुछ समय पहले प्लाट खरीद था और उसके पूरे पैसे नहीं दिए थे। शेखर जमीन पर मकान बनाना चाहता था लेकिन कृष्ण गोपाल अपने पैसे मांग रहा था। वहीं दूसरी ओर कृष्ण गोपाल का किसी जमीन को लेकर कुख्यात प्रवीण से भी विवाद चला आ रहा था। प्रवीण ने आकाश उर्फ गंडासा व सलमान को कृष्ण गोपाल की हत्या की सुपारी दी थी। दोनों को जब शेखर से कृष्ण गोपाल के विवाद का पता चला तो दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। शेखर को हथियार प्रवीण वाल्मिकी के कहने पर ही मुहैया कराया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त पहले ही कर ली थी और आज उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।