विकास कुमार।
देहरादून पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में मशहूर मॉडल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मॉडल अपने साथी के साथ कार में स्मैक तस्करी कर रही थी। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है। वहीं दूसरी ओर दोनों के स्थानीय साथियों की भी तलाश शुरु कर दी गई है। वहीं पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि मॉडल और उसका साथी नशे के आदी है और फिलहाल पैसे ने होने के कारण स्मैक बेचकर अपना काम चला रहे हैं। model arrested for smuggling smack in dehradun
कौन है मॉडल शिवानी यादव
शिवानी यादव Shivani Yadav or Shivi Yadav हरियाणा और अन्य स्थानीय राज्यों में मॉडलिंग करती है और कई गानों में भी वो आ चुकी हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रवीण राणा निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर यूपी हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 सी, एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर 5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर को 12 ग्राम स्मैक और तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही कार सहित गिरफ्तार किया। Dehradun Police SHO Pradeep Bisht
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक मिर्जापुर से लेकर आए हैं। प्रवीण बागों की ठेकेदारी करता है, जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117