विकास कुमार।
हरिद्वार के अरबपति कारोबारी के घर हथियारबंद बदमाशों ने हल्ला बोल कर 30 बीघा जमीन जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है की रजिस्ट्री करने को लेकर कारोबारी को धमकाया। यही नही रजिस्ट्री ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित कारोबारी ने पत्रकार वार्ता कर अपनी जान की रक्षा और इंसाफ की गुहार लगाई है। वही पीड़ित कारोबारी ने इस संबंध में फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची यूपी के कथित दबंग यशपाल तोमर पर जमीन कब्जाने का आरोप भी लगाया है। इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी की गई है।
हरिद्वार के होटल में प्रेस वार्ता करते कारोबारी हरिद्वार के बड़े कांग्रेस नेता पारस कुमार जैन के पुत्र तोष जैन ने बताया कि दूधाधारी चौक मोतीचूर रेलवे स्टेशन के सामने उनकी पत्नी मोनिका जैन के नाम करीब 30 बीघा जमीन है। जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ से अधिक है। इस जमीन पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कथित दबंग यशपाल तोमर जिस पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज है, की नजर थी और कई सालों से यशपाल तोमर लगातार मेरे परिवार को धमका कर जमीन कब जाने के चक्कर में लगा है। इसी दौरान यशपाल तोमर 2017 में हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची को लेकर आया और कहा कि 3 बीघा जमीन इनको दान कर दो। अपनी जान का खतरा होने पर वह 3 बीघा जमीन साध्वी प्राची को दान कर दी। लेकिन 6 महीने पहले इसे भी कैंसिल करा दिया गया। इसके बावजूद भी वहां जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को आठ दस हथियारबंद बदमाश उनके घर पर कनखल स्थित निवास पर जबरदस्ती घुस आए और उनको कहा कि 30 बीघा जमीन की रजिस्ट्री दिल्ली आकर करनी है। अगर रजिस्ट्री नहीं की तो उनके परिवार में एक एक कर हत्या का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से लगातार यशपाल तोमर उन्हें धमका रहा है और जान के डर से उन्होंने अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की। लेकिन अब पानी सर से ऊपर चला गया। तब उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपनी पीड़ा सुनाई है। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है और कभी भी उनकी और उनके परिवार में किसी व्यक्ति की हत्या इन आरोपियों द्वारा की जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी हरिद्वार को अवगत कराया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।