पहले शाही स्नान पर रेलवे नही चलाएगा विशेष ट्रैन, यात्रियों को ये करना होगा

हरिद्वार। 

11 मार्च को होने वाले पहले शाही स्नान के लिये रेलवे ने कोई भी अतिरिक्त ट्रैन न चलने का फैसला लिया है। यही नही जिसको भी हरिद्वार आना है उसे पहले से रिजर्वेशन कराना होगा। किसी को भी बिना आरक्षित टिकट और वो भी कन्फर्म टिकट लिए बिना रेलवे परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वही रोडवेज ने भी अतिरिक्त बसें ना चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने ये कदम सरकार की उस मांग पर लिया है जिसमे कुम्भ के दौरान अतिरिक्त ट्रैन न चलाने को कहा गया था।रेलवे की प्रवर मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि महा कुम्भ मेला 21 महाशिवरात्रि (11-3-2021) के  स्नाानपर्व पर रेलवे द्वारा कोई विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा।कोरोना काल से पहले जितनी नियमित रूप से गाड़ियों चलती थीं उतनी ही चलाई जा रही हैं। सभी श्रद्धालुओं को कन्फर्म आरक्षित  टिकट लेकर ही आना होगा। बिना कन्फर्म आरक्षित टिकट के रेलवे एरिया में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। 

Share News
error: Content is protected !!