sharab-kand-babali-devi-arrested-after-elected-as-gram-pardhan

बबली पर आई नई आफत, प्रधान बनने को दी गई चुनौती, दोबारा हो सकती है काउंटिंग

विकास कुमार/अतीक साबरी।
पथरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवनगर—दुर्गागढ़ में ग्राम प्रधान के चुनाव की मतगणना में धांधली के आरोप में त्रिलोक सिंह चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष तरीके से दोबारा से मतगणना और जांच नहीं हुई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
शिवनगर निवासी त्रिलोक सिंह चौहान की पुत्री स्वाति चौहान ग्राम प्रधान पद की प्रत्याशी थी, मतगणना के दौरान स्वाति चौहान को 855 मत दर्शाए, जबकि बबली को 857 मत दर्शाए, जिला पंचायत की मत पेटी में 6 मत प्रधान प्रत्याशियों के निकले, जिसमें 5 वोट स्वाति को मिले तो उसके कुल 860 वोट हो गए, लेकिन जब घोषणा की गई तो स्वाति को 858 वोट तो बबली के 859 वोट बताकर चुनाव परिणाम में बबली को जीता दिया। स्वाति चौहान के अभिकर्ता ने आपत्ति दर्ज करते दोबारा से गिनती की मांग उठाई, लेकिन रिटर्निंग आॅफिसर ने स्वाति चौहान की सुनी नहीं। त्रिलोक सिंह चौहा ने बताया कि कई बार लिखित में शिकायत दर्ज की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। उन्होंने मतगणना अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कुछ नेताओं के दवाब में शराब कांड के आरोपी बिजेंद्र सिंह की पत्नी बबली को जिताने में विशेष भूमिका निभाई, सबसे बड़ी बात तो यह रही कि एसडीएम ने उसे व्यक्तिगत तौर पर विजय का प्रमाण पत्र तक जारी कर दिया और प्रमाण पत्र सौंपते हुए एलाउंस तक नहीं होने दी।
शिकायतकर्ताओं में धर्मपाल चौहान, विनित चौहान, अरविंद चौहान, वेदपाल चौहान, अमन चौहान, प्रीतम चौहान, लोकेंद्र चौहान, निर्मल सिंह आदि शामिल हुए।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!