नगर निगम हरिद्वार की ने आर्य नगर मजार वाले मार्ग पर सालों से बने कूड़ा प्वाइंट को क्लीयर कर दिया है। यहां स्थानीय लोग कूड़ा ना डालें, इसके लिए नगर निगम ने एक कर्मचारी तैनात कर दिया है। जो लोगों को आग्रह कर कचरा फेंकने से मना कर रहा है। निगम के इस प्रयास की स्थानीय लोग सराहना कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो अपनी आदतों में बदलाव नहीं करना चाहते। इसी तरह क एक मामला बुधवार को आया जब एक युवक वहां कचरा फेंकने आया। निगम के कर्मचारी ने उसे टोका तो उसके साथ गाली गलौच कर कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया। यही नहीं युवक बाद में अपनी कार लेकर वहां पहुंचा उसने वहां रखे पौधों को कुचल लिया।
हरकत में आए नगर निगम ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। बताया जा रहा है कि युवती ने गलती मानी और माफीनामे के बाद समझौता हो पाया। सेनीटेशन सेल प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि यहां कूड़ा प्वाइंट होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। हालांकि हम पहले भी कचरा हटाते थे लेकिन लगातार कचरा डलने से दिक्कते आ रही थी।

मेयर किरण जैसल और नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार के निर्देशों के पालन में तुरंत हमने इस कचरा प्वाइंट का स्थायी समाधान करते हुए कचरा प्वाइंट ही क्लीयर करते हुए वहां नर्सरी के पौधे रखवा दिए। एक सप्ताह से वहां कर्मचारी भी तैनात है जो लोगों को विनम्र आग्रह कर कूड़ा ना डालने के लिए जागरुक भी कर रहा है। कुछ लोगों को अभी आदत नहीं बन पा रही है। ऐसे नागरिकों को भी आग्रह कर उनसे स्वच्छता में योगदान के लिए निवेदन किया जा रहा है।
नगर निगम हरिद्वार
घर—घर आने वाली गाड़ी में ही डालें कचरा
मेयर किरण जैसल ने बताया कि कचरा उठाने के लिए नगर निगम के सभी वार्डों में डोर टू डोर कलेक्शन हो रहा है। ऐसे में सभी नागरिकों से निवेदन है कि कचरा सिर्फ गाडी में ही डाले। इससे हरिद्वार को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में स्वच्छता को पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी आग्रह है कि वो स्वच्छता के इस मिशन में अपना पूर्ण योगदान दें।