Murder in Haridwar
अतीक साबरी। Murder in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने बीएचईएल हरिद्वार टिबडी रोड पर 22 साल की युवती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिडकुल की फार्मा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात था जहां लडकी भी काम करती थी। दोनों के तीन चार सालों से संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लडकी दलित होने के कारण आरोपी के परिवार ने मना कर दिया था।
पुलिस को मिला था सिर्फ कंकाल
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस को 26 जुलाई को टिबडी में रोड किनारे एक कंकाल बरामद हुआ था। देखने से लडकी का शव लग रहा था। रानीपुर थानेदार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबी जांच के बाद लडकी की शिनाख्त रवीना के तौर पर हुई। रवीना कीरतपुर बिजनौर की रहने वाली थी, जो सिडकुल की कंपनी में काम करती थी।

शादी के बाद भी संबंध रखना चाहता था आरोपी पुनीत
पुलिस ने बताया कि पुनीत की शादी रवीना से ना होने के बाद परिवार के लोगों ने पुनीत की शादी दूसरे लडकी से कर दी थी। लेकिन पुनीत शादी के बाद रवीना से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इधर, रवीना की भी किसी दूसरे लडके से सगाई हो गई थी। इस बीच पुनीत ने रवीना को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रवीना का शव फेंक कर चला गया।
- हरिद्वार में एनकाउंटर: बदमाश ने हरियाणा पुलिस के दारोगा को गोली मारी, एम्स रैफर, बदमाश फरार, देखें वीडियो
- Kumbh Mela Haridwar कुंभ में घोटाले रोकने के लिए रूपरेखा तैयार, कितने हजार करोड़ से होंगे काम, क्या क्या होगा
- Haridwar Murder Case आजाद ख्यालों की स्वछंद पिंकी के चरित्र पर शक करता था पुजारी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थी पिंकी
- Haridwar Murder Case : एसीएमओ के ड्राइवर ने ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की, सुबह मिली बॉडी, क्या है कारण
- Haridwar Viral News किराएदार निकला होटल कारोबारी के बेटे का हत्यारा, क्राइम पेट्रोल देख रची साजिश, ऐसे की हत्या
