Murder in Haridwar
अतीक साबरी। Murder in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने बीएचईएल हरिद्वार टिबडी रोड पर 22 साल की युवती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सिडकुल की फार्मा कंपनी में बतौर सुपरवाइजर तैनात था जहां लडकी भी काम करती थी। दोनों के तीन चार सालों से संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन लडकी दलित होने के कारण आरोपी के परिवार ने मना कर दिया था।
पुलिस को मिला था सिर्फ कंकाल
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रानीपुर पुलिस को 26 जुलाई को टिबडी में रोड किनारे एक कंकाल बरामद हुआ था। देखने से लडकी का शव लग रहा था। रानीपुर थानेदार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लंबी जांच के बाद लडकी की शिनाख्त रवीना के तौर पर हुई। रवीना कीरतपुर बिजनौर की रहने वाली थी, जो सिडकुल की कंपनी में काम करती थी।

शादी के बाद भी संबंध रखना चाहता था आरोपी पुनीत
पुलिस ने बताया कि पुनीत की शादी रवीना से ना होने के बाद परिवार के लोगों ने पुनीत की शादी दूसरे लडकी से कर दी थी। लेकिन पुनीत शादी के बाद रवीना से संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। इधर, रवीना की भी किसी दूसरे लडके से सगाई हो गई थी। इस बीच पुनीत ने रवीना को आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रवीना का शव फेंक कर चला गया।
- Girls fight Viral Video टीका लगाने को लेकर तीन युवतियों में चले लातघूंसे, देखें वीडियो

- Viral News प्रेमी ने अश्लील वीडियो नहीं की डिलीट, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने कर दी हत्या, ऐसे पकड़ में आए

- इलाज पर डर्टी पॉलिटिक्स: चौखुटिया में डॉक्टरों की तैनाती का विरोध, कांग्रेस के विरोध पर उठे सवाल

- Haridwar Viral News महेंद्र सिंह धोनी के परिवार ने हरिद्वार में लगाई आस्था की डुबकी, छठ पर्व पर की विशेष पूजा

- बागेश्वर जिला अस्पताल: डॉक्टर और विवाहित नर्स के ‘अफेयर’ का मामला सुलझा, इस बात पर बनी सहमति





