विकास कुमार/फरमान खान/अतीक साबरी।
खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर से ही बसपा से चुनाव लडे रविंद्र पनियाला पर पंचायत चुनाव के लिए सात सात लाख रुपए में टिकट बांटने का आरोप लगाया है। एक कथित दावेदार के साथ रविंद्र पनियाला की ऑडियो क्लिप को उमेश कुमार ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं दूसरी ओर बसपा नेता रविंद्र पनियाला ने ऑडियो क्लिप को अपना बताया है और साथ ही उमेश कुमार के आरोपों का जवाब भी दिया है। mla umesh kumar made serious allegation against bsp leader ravindra paniyala
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें
#BSPuttarpradesh #mlaumeshkumar
Share News