चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार मेयर पति अशोक शर्मा ने एक बार फिर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने हरिद्वार के विकास के बजाए विनाश करने का आरोप शहरी विकास मंत्री पर लगाया। साथ ही कहा कि हरिद्वार में विकास कार्ये सुनियोजित नहीं हो रहे है, जबकि विकास कार्यों में बडा घपला हो रहा है। इसके लिए सरकार और उसके शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने सरकार से जल्द इसकी जांच कराए जाने की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर सडकों पर आंदोलन करने का ऐलान भी किया है।
गौरतलब है कि मेयर पति अशोक शर्मा तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कपडे उतारकर नाले में सफाई की थी। इसके बाद वो बहुत रोए भी थे और शहरी विकास मंत्री पर आरोप लगाया था कि वो उनकी पत्नी अनीता शर्मा को काम नहीं करने दे रहे हैं। अधिकारी उनकी पत्नी की नहीं सुन रहे हैं और शहर से किए गए उनके वायदों को पूरा करने में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। वहीं इसी बात को लेकर उन्होंने अपने बाल भी मुंडवा लिए थे। हालांकि ये अलग बात है कि जहां धन आवंटित करने का मामला आता है कि अधिकारी और मेयर साहिबा फाइलों को आगे बढाने में देर नहीं लगाते।
प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए मेयर पति अशोक शर्मा ने कहा कि अनियोजित विकास के नाम पर जनता को परेशान किया जा रहा है। 2018 में सड़क चैड़ीकरण के नाम पर जेसीबी से पूरे शहर में नालों पर डाले गए स्लैब, पीने के पानी के प्याऊ, सार्वजनिक मूत्रालय, शौचालय, व्यापारियों के जनरेटर, दुकानों, मकानों के चबूतरे, छज्जे सहित कई मकान व दुकान तक तोड़ दिए गए थे। जिससे जनता को भारी आर्थिक नुकसान के साथ शारीरिक व मानसिक कष्ट झेलना पड़ा था। विरोध करने पर जनता को धमकाया व पीटा गया। लेकिन अब अंडर ग्राऊण्ड बिजली परियोजना के नाम पर शहर की तमाम गलियों व सड़कों को खोदा जा रहा है।
इसमें नगर निगम व लोक निर्माण विभाग की अनुमति भी नहीं ली जा रही है। मुख्य सड़कों के साथ छोटी छोटी गलियों को भी खोदा जा रहा है। जिससे सड़कें व गलियां संकरी हो रही हैं। भविष्य में लोगों को पानी व सीवर के कनेक्शन तथा मरम्मत आदि कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमिगत विद्युत परियोजना के नाम पर सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। यदि सड़कों व गलियों को संकरा ही करना था तो चैड़ीकरण के नाम पर लोगों के मकान दुकान क्यों तोड़े गए थे। बिना किसी नक्शे व प्लान के चलायी जा रही कार्ययोजना तुरंत बंद किया जाए। भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने से हो रही परेशानी की वजह से जब लोग विरोध करते हैं तो भाजपा नेता सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं।
अशोक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। राजनीतिक लाभ के लिए जिन इलाकों को भाजपा सरकार ने नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया था। आज उन इलाकों की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। अपने आपको ठसा महसूस कर रही जनता रोजाना धरना प्रदर्शन व घेराव कर रही है। लेकिन सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए सरकारी धन का दुरूपयोग कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान नशे के खिलाफ आंदोलन की सिर्फ लंबी चौडी फेंकने वाले पार्षद अनुज सिंह, जफर अब्बासी, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, सुमित भाटिया, सुनील कड़च्छ आदि सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मेयर पति ने शहरी विकास मंत्री पर लगाया बंदरबांट का आरोप, ये सब कहा

Share News