man was murdered in roorkee by stabbing

हत्या: दबंगों ने युवक को चाकूओं से गोदकर मारा, पुरानी रंजिश बनी वजह, रुडकी का मामला

सलमान मलिक।
रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई, बताया जा रहा है कि हमलावर से बचने के लिए युवक काफी दूर तक दौड़ता रहा, लेकिन हमलावर ने पीछा कर उसकी पीठ पर भी चाकू से वार दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा गांव निवासी कमरुज्जमा की गांव के ही एक व्यक्ति से रंजिश चल रही थी, बताया गया है कि उनके बीच पहले दोस्ती थी लेकिन कुछ माह पहले रुपयों के लेन-देन के चलते उनके बीच विवाद हो गया था, जिसके चलते युवक कमरुज्जमा से रंजिश रखता है, वहीं सोमवार की देर रात कमरुज्जमा पैदल ही अपने घर की तरफ आ रहा था, जैसे ही वह पाल डेरी के पास पहुचा तो उसे वह युवक मिल गया, दोनों के बीच यहां पर विवाद हो गया, परिजनों का आरोप है कि युवक ने कमरुज्जमा पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, वहीं हमलावर से बचने के लिए कमरुज्जमा काफी दूर तक भागता रहा लेकिन हमलावर ने भागते-भागते उसकी पीठ पर भी वार कर दिया, वहीं चाकू के वार से कमरुज्जमा गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया, वहीं कमरुज्जमा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिन्हें आता देख हमलावर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरुज्जमा को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर अस्पताल जे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही हबीब ने कमरुज्जमा की हत्या की है, उन्होंने बताया कि इस मामले में गांव के ही दो और व्यक्ति साजिश में शामिल हैं, परिजनों का आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व भी कमरुज्जमा पर हमला हुआ था।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News