Rape

पुलिसवाला बनकर स्पा सेंटर पर रेड मारी, लडकी को जंगल में ले जाकर किया गलत काम, गिरफ्तार

विकास कुमार/अतीक साबरी।
देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में मौजूद ब्लू स्टार स्पा सेंटर पर एक युवक ने पुलिसकर्मी बनकर फर्जी रेड मार दी। युवक पर आरोप है कि वहां मौजूद एक मसाज थेरेपिस्ट लडकी को अपने साथ सुनसान जंगल में ले गया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की और युवती को गलत जगह छुआ। शोर मचाने पर युवक वहां से भाग गया। इस मामले में पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर​ लिया है। man tried to rape girl worked in spa center in uttarkhand
इन दिनों उत्तराखण्ड में स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट चलाने के मामले में पुलिस रेड कर रही है और कई स्पा सेंटर पर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश भी किया गया है। जिससे स्पा सेंटर चलाने वाले डर के साये में हैं। इसी डर का फायदा उठाते हुए स्पा सेंटर का एक पूर्व कर्मचारी मालिक की गैरमौजूदगी में स्पा सेंटर पर पहुंचा और खुद को पुलिसवाला बताकर वहां मौजूद एक मसाज थेरेपिस्ट को नीचे ले आया और अपने साथ चलने के लिए कहा। युवती ने सोचा कि उसे थाने ले जाएगा इसलिए वो उसके साथ चली गई। लेकिन आरोपी युवक युवती को सुनसान जंगल के पास ले गया और वहां उससे एक लाख रुपए की डिमांड की। साथ ही शारीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की। हालांकि शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। बाद में इसकी जानकारी युवती ने अपने मालिक को दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर​ लिया गया है जिसकी शिनाख्त हरीश गिरि पुत्र भूदेव गिरि निवासी ठाकुरपुर श्यामपुर प्रेमनगर के तौर पर हुई है। #Spacenter #Dehradunspacenters #sexracketinspacenter #humantrafficking

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News