man injured by bullet injury in kankhal haridwar

हरिद्वार: कनखल में युवक ने अपने दोस्त को गोली मारी, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती

विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के कुम्हारगढा में रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को बंगाली अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार किया जार हा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कनखल पुलिस के एसआई भजराम चौहान ने बताया कि कुम्हारगढा निवासी दो युवक तन्नू और संजू आपस में दोस्त हैं। तन्नू के पास देशी तमंचा था और दोनों उससे हवाबाजी कर रहे थे। शोबाजी में तन्नू ने संजू पर तमंचा तानकर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद तन्नू ही संजू को अस्पताल लेकर आया। हालांकि, तन्नू को ये अंदाजा नहीं था कि उसे गोली लग जाएगी। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!