रिटायर्ड दारोगा के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दी, हज यात्री घोटाले में केस

कुणाल दरगन।
हरिद्वार के ज्वालापुर में उत्तर प्रदेश पुलिस से रिटायर्ड दारोगा के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि सोमवार देर रात क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक युवक के आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। मृतक की पहचान अंकित उम्र 28 साल पुत्र नरेश पाल के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने रस्सी के फंदे पर लटककर खुदखुशी कर लेने की जानकारी दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। ना ही घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट मिला है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस से दारोगा के पद से रिटायर्ड हुए हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

——————
हज यात्री घोटाले में फंसे पार्षद ने कराया मुकदमा
हरिद्वार: हरिद्वार नगर निगम के ज्वालापुर क्षेत्र से निर्दलीय पार्षद शौकीन अहमद ने हज यात्रा के नाम पर ठगी करने के मामले में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वर्ष 2018 में मैसर्स अलखदाम ग्रुप के शाजमल निवासी दिल्ली से पचास हज यात्रियों को हज भेजने की बात तय हुई थी लेकिन 19 हज यात्री ही हज यात्रा पर जाने में कामयाब हो पाए थे। हज जाने से वंचित रह गए लोगों की धनराशि अब तक नहीं लौटाई गई है। आरोप है कि फर्म स्वामी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 39 लाख रुपए का गबन किया। पूर्व में पार्षद शौकीन अहमद के खिलाफ भी हल यात्री घोटाले में मुकदमा हो चुका है।

—————


खेत में घुसा मगरमच्छ, गांव में अफरातफरी
राजीव नामदेव। बाकरपुर गांव में खेत में मगरमच्छ घुस आने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकडकर बाणगंगा में छोड दिया।
लक्सर रेंज के तहत आने वाले बाकरपुर गांव में तालाब में एक मगरमच्छ घुसा हुआ था। मगरमच्छ तालाब से निकलकर एक किसान के खेत में पहुंच गया। ग्रामीणों की नजर मगरमच्छ पर पडी तो उनके होश उड गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा कडी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकडकर सुरक्षित बाणगंगा में छोड दिया गया।

—————
स्मैक के साथ दो गिरफ्तार
राजीव नामदेव। लक्सर की मेन बाजार पुलिस चौकी ने नशीले पदार्थ की तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 16.75 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया गया।
लक्सर की मेन बाजार पुलिस चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को मुखबिर से नशीले पदार्थ के दो तस्करों के स्मैक की खेप लेकर आने की सूचना मिली थी। सूचना पर उन्होंने एसआइ उमेश नेगी, कांस्टेबल अवनेश राणा और निर्मल जोशी के साथ सलेमपुर बक्काल गांव के समीप से आरोपी अबरार निवासी सलेमपुर बक्काल और सिंकदर निवासी रायपुर को पकड लिया। एएसपी राजन सिंह की मौजूदगी में उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 16.75 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।

Share News
error: Content is protected !!