man arrested for making obscene video of delhi woman tourist in nainital hotel

विवाहिता का नहाते हुए वीडियो बनाया, नामी होटल के कर्मचारी की करतूत, दिल्ली ये आया था कपल

विकास कुमार/अतीक साबरी।
नैनीताल के मल्लीताल थाना क्षेत्र सिथत एक नामी होटल में रुकी दिल्ली की विवाहिता का नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने रिकार्डिंग होते हुए देख लिया जिसकी शिकायत होटल प्रबंधन से की गई। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज में होटल का ही एक कर्मचारी पकड में आ गया। इसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कर्मचारी राहुल कुमार पुत्र मदन राम निवासी रतखान, रमगडा, अल्मोडा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति के साथ गाजियाबाद से नैनीताल 13 अगस्त को आई थी और 15 अगस्त को सुबह नहाते हुए उसका बाथरूम में किसी ने वीडियो बना लिया। अचानक से पता लगने पर पति पत्नी ने इसकी शिकायत की। man arrested for making obscene video of delhi woman tourist in nainital hotel

खबरों को व्हाटसअप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े, क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!