Haridwar Police Oxygen flowmeter black marketing

आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी कर रहा था कारोबारी, हरिद्वार से गिरफ्तार

विकास कुमार।
आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करने के आरोप में कनखल के एक कारोबारी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी हरिद्वार अभय सिंह की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है। कनखल पुलिस​ ने बताया कि परीक्षित गोस्वामी पुत्र राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी निवासी सी वन कार्तिकेय कुंज अपार्टमेंट थाना कनखल हरिद्वार को एसआर मेडिसिटी अस्पताल जगजीतपुर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि फ्लोमीटर को ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी परिक्षित गोस्वामी को रंगे हाथों दबोच लिया गया। ये फ्लोमीटर पांच हजार रुपए में बेचा जा रहा था। कनखल पुलिस ने बताया कि फ्लोमीटर बेचने वाला आरोप कनखल में मेडिकल सामान आदि बेचने का काम करता है।
इससे पहले ज्वालापुर पुलिस ने दो लोगों को आक्सीजन फ्लोमीटर की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया था। ये दोनों भी ज्यादा दाम पर बेच रहे थे और सामान की कालाबजारी कर रहे थे।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!