मदन कौशिक: उत्तराखण्ड सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार काफी समय से अटका है और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। उत्तराखण्ड की धामी सरकार में हरिद्वार जनपद से कोई भी मंत्री नहीं है जबकि यहां भाजपा के तीन विधायक है।
इनमें मदन कौशिक, आदेश चौहान और प्रदीप बत्रा शामिल हैं। लेकिन क्या इस बार मदन कौशिक का नंबर बा सकता है कि या फिर मदन कौशिक का मंत्री बनना महज मुंगेरी लाल का हंसी सपना बनकर रह जाएगा। इस पर हरिद्वार के नए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्या कहा।
क्या बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार डाम कोठी में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंत्रिमंडल के विस्तार पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का होना राज्य सरकार का विषय है। मदन कौशिक के मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बात तो सही है लेकिन सवाल गलत जगह किया जा रहा है। उनके कहने का तात्पर्य था कि मदन कौशिक को मंत्री बनाया जाना चाहिए या नहीं इस बारे में भी राज्य सरकार और उसके मुखिया ही बता सकते हैं।
मदन कौशिक

राहुल गांधी पर बोला हल्ला
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संसद में राहुल गांधी का आचरण सही नहीं था और उन्होंने हिंदू शब्द को अंहिसा से जोड़ा जो सनातन परंपरा का अपमान है। उन्होंने कहा कि संसद के इतिहास में ये कभी नहीं रहा कि विपक्ष और विपक्ष के नेता ने इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया हो। उन्होंने राहुल गांधी से संसद की मर्यादा और महत्ता को समझने की बात कहते हुए उनकी जमकर आलोचना की।