राजीव नामदेव।
प्रेमिका के इश्क में दीवाने युवक को जब प्रेमिका का हाथ नहीं मिला तो उसने कुछ ऐसा किया जिससे गांव में हलचल मच गई। प्रेमी युवक ने प्रेमिका के नाम के पर्चे छपवाकर खुल्लमखुल्ला इश्क का इजहार तो किया ही ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणों तक से प्रेमिका से शादी कराने की गुहार लगा दी। प्रेमी युवक के पर्चे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहें हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मामला तूल पकडते देख प्रेमी गांव से फरार हो गया है। वहीं पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है।
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गांव के एक युवक का प्रेस प्रसंग गांव की ही युवती के साथ चल रहा था। युवक को उम्मीद थी कि युवती के परिजन उसकी शादी उसके साथ करा देंगे। इसी उम्मीद में युवक ने प्रेमिका की दो बहनों की शादी में उसके परिजनों की मदद भी की। लेकिन इसके बाद भी युवती के परिजनों का दिल नहीं पसीजा तथा उसे शादी का आश्वासन नहीं मिल सका। जिसके बाद युवक के सब्र का बांध टूट गया। युवक ने हाथ से पर्चा लिखा तथा इसके बाद पर्चे की कई फोटोकॉपी कराकर उन्हें पूरे गांव में बिखेर दिया। पर्चे में प्रेमी युवक ने युवती का नाम लिखते हुए उसके साथ अपने प्रेम का इजहार किया तथा सारी कहानी बयान करते हुए ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से प्रेमिका की शादी उसके साथ कराने की गुहार लगाई। सुबह के समय जब गांव में पर्चे ग्रामीणों के हाथ लगे तो हलचल मच गई। इतना ही नहीं युवक की दीवानगी तथा उसका पर्चा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं खानपुर एसओ दिलमोहन बिष्ट का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। लेकिन मामले को लेकर कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखण्ड: लड़की वाले शादी को नहीं थे राजी प्रेमी ने गांव में बंटवा दिए पर्चे, हलचल मची तो हुआ फरार
Share News