मुक़र्रबपुर के मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की लंबी कतारें, कई मतदाता बिना मतदान किए लोटे वापस
अतीक साबरी।
पिरान कलियर।कलियर विधानसभा के मुकरर्बपुर में बूथ नम्बर 31 पर मतदान धीमी गति से चलने पर 6 बजे के बाद भी मतदाताओं की लम्बी लाइन लगी हुई है।अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। लोगो का कहना है कि घण्टो से लाइन में।खड़े है लेकिन वोटिंग अधिकारी धीमी गति से कार्य कर रहे है जिससे महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति लम्बी लाइन देख कर वापस भी लॉट गए है, जो बिना मतदान के ही वापस लौट गए है।
Share News