विकास कुमार।
रानीपुर कोतवाली के गैंस प्लांट चौकी क्षेत्र में 40 वर्षीय विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। विवाहिता का शव मंगलवार को नाले में मिला था। विवाहिता की पहचान कृष्णा पत्नी वीर सिंह निवासी बिहारीगढ सहारनपुर के तौर पर हुई जो हरिद्वार की सिडकुल कंपनी में काम करती थी और यहां गांव के ही दीपक नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। महिला के चार लडयिां भी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दीपक की तलाश शुरु कर दी है, जो फरार बताया जा रहा है। live in partner murder married woman in haridwar
——————————————
पैसों को लेकर हुआ विवाद
रानीपुर पुलिस के मुताबिक कृष्णा का अपने पति से विवाद होने के बाद वो हरिद्वार के सिडकुल में रह रही थी। यहां गांव का ही दीपक पुत्र जितेंद्र भी उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। कष्णा के बच्चों ने बताया कि दोनों के बीच पिछले एक माह में पैसों को लेकर झगडा होता था और दीपक ने कृष्णा को मारने की धमकी भी दी थी। बाद में कृष्णा का शव नाले में मिला था। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी एनएस बिष्ट ने हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Average Rating