विकास कुमार।
बीएचईएल की आवासीय कॉलोनी में शिव मंदिर के पास गुलदार ने एक गाय के बछडे को निवाला बना लिया। स्थानीय लोग गुलदार के आंतक से दहशत में हैं। वहीं शाम के समय टिबडी क्षेत्र में भी गुलदार दिखने से दहशत का माहौल है। गुलदार के नरभक्षी होने का कोई सबूत नहीं मिला है। इससे पहले गुलदार हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में एक आश्रम में घुस गया था। वहीं भेल अस्पताल मार्ग पर भी गुलदार कई बार दिख चुका है। भेल श्रमिक नेता राम कुमार ने बताया कि वन विभाग से कई बार गुहार लगाई गई है और स्थानीय लोगों को भी रात के समय बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है।
————
मदरसों ने डकार लिया बच्चों का मिड—डे मील, अधिकारी ने दबाई कार्रवाई की फाइल, मुकदमें के आदेश
हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक के नसीरपुर कलां में शमा—ए—तालीम और नूर—ए—शाम मदरसों में बच्चों को मिड—डे मील बांटने में बडी लापरवाही पकडने के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने मदरसा प्रबंधकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश किए हैं। वहीं पिछले काफी समय से कार्रवाई की फाइल दबाने वाले कोर्डिनेटर दीपक पंवार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि दो जुलाई 2019 को नसीरपुर कलां के मदरसे शमा—ए—तालीम और नूर—ए—शाम की जांच की गई थी। दोनों मदरसे क्रमश: 597 और 214 बच्चे दर्शाकर मिड—डे मील का बजट लिया जा रहा था। लेकिन मदरसा शमा—ए—तालीम में 68 बच्चे जबकि दूसरे मदसरे में कोई भी बच्चा नहीं पाया गया था। इस मामले में मदरसा प्रबंधकों से रिकवरी के लिए आदेश दिया गया था। लेकिन संयोजक दीपक पंवार ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि इस मामले में दीपक पंवार से जवाब तलब किया गया है, जवाब ना मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। वहीं उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को को दोनों मदरसों के प्रबंधकों पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा है।
—————
पुलिस दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत
कुंभ मेला ड्यूटी में आये पौड़ी जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर की बहदराबाद में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर सुनील राणा बाइक से अपने काम से बहदराबाद जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन को टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है। सुनील राणा कुंभ मेला ड्यूटी में आए थे और पौड़ी जनपद में तैनात थे.
————
कनखल में चोरों ने लाखों के जेवर पर हाथ साफ किए
क्षेत्र की शिवपुरी कॉलोनी में एक घर से कई लाख रुपए के जेवरात एवं नदी चोर ले उड़े । चोरी की वारदात से क्षेत्रवासियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष पनप रहा है । शिवपुरी कॉलोनी की गली नंबर 5 में रहने वाले विकास कश्यप पुत्र हुकुम सिंह कश्यप सह परिवार ऋषिकेश गए हुए थे ।शुक्रवार देर रात जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। पीड़ित की माने तो घर से सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी गायब है ।प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
—
किशोरी संदिग्ध हालात में लापता, गंगनहर से मिली चप्पल, स्वेटर
हरिद्वार: सिडकुल में काम करने वाले हरदोई उत्तर प्रदेश निवासी ईश्वर दास हाल निवासी सलेमपुर की नाबालिग पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। रानीपुर पुलिस ने बताया कि किशोरी की चप्पल और स्वटेर नहर के पुल से मिले है। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से बच्ची तनाव में चल रही थी। वहीं पुलिसने बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
—
तस्करों पर हुई कार्रवाई
हरिद्वार: शहर कोतवाली और सिडकुल थाने की पुलिस ने तीन महिला तस्करों सहित 13 आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट व निरोधात्मक कार्रवाई की है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शराब तस्करी से जुड़ी शिखा निवासी पुरषार्थी मार्केट काली कमली धर्मशाला हरिद्वार, मुस्तफा निवासी लक्कड़ बस्ती रोड़ीबेलवाला, विशाल टंडल उर्फ हीरा निवासी टिहरी हाउस मोती बाजार हरिद्वार के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, अमित निवासी रानीगली भूपतवाला, दुर्वेश निवासी जरीफ नगर सम्भल, विष्णु पांडे निवासी काली मन्दिर के पास ब्रहमपुरी हरिद्वार, रोहताश निवासी दुर्गा नगर खड़खड़ी, कुलदीप भारती निवासी नरसिंह निकेतन भूपतवाला, मोनू निवासी वाल्मीकि बस्ती हरिद्वार, राकेश निवासी टंकी नंबर चार मायापुर, जोगेंद्र उर्फ योगेन्द्र उर्फ बंटी निवासी इन्द्रा बस्ती खड़खड़ी, गौरव कुमार निवासी रानी गली जरीफ नगर सम्भल उत्तर प्रदेश हाल निवासी रानीगली भूपतवाला, रानी निवासी रामगढ़ नई बस्ती खड़खड़ी, भगवती निवासी झलकारी बस्ती हरिद्वार के खिलाफ 110 जी के तहत मुकदमा किया गया है। वहीं, सिडकुल थाने की पुलिस ने भी एक शराब तस्कर पर गुंडा एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।