Capture 2020 03 24 17.57.56

स्कूल में घुसा गुलदार, ऐसा पाया गया काबू, वन विभाग का कर्मचारी घायल


एमएस नवाज।
उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित एक निजी स्कूल में गुलदार घुस आने से हडकंप मच गया। वन विभाग की टीम ने पहुंच किसी तरह गुलदार पर काबू पाया। इस दौरान वन विभाग का कर्मचारी घायल हो गया। वन विभाग की टीम ने वन्यजीव विशेषज्ञों की मदद से गुलदार को बेहोश कर उस पर काबू पाया। वहीं दूसरी ओर गुलदार को चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है। जबकि घायल वन विभाग के कर्मचारी को एम्स में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वन विभाग की जानकारी के अनुसार मादा गुलदार की उम्र करीब तीन से पांच साल बताई जा रही है। स्कूल का नाम डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल हैं। हालांकि स्कूल लॉकडाउन के कारण बंद पडा था। मंगलवार सुबह गुलदार स्कूल में आ गया। इसकी सूचना सथानीय लोगों ने वन विभाग को दी। वन विभाग गुलदार पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन गुलदार पर काबू नहीं पाया जा सका और उसका एक कर्मचारी घायल हो गया। बाद में वन विभाग ने निश्चेतकों डा. अमित ध्यानी और डा. राकेश नौटियाल को बुलाया, जिन्होंने बंदूक से गुलदार को बेहोशी का इंजेक्शन मारा और किसी तरह गुलदार पर काबू पाया। हरिद्वार के वन प्रभागीय अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि गुलदार की हालत ठीक है और उसे चिडियापुर रेस्क्यू सेंटर में लाया गया है। जहां उसकी जांच की जा रही है।

Share News