कलियर पहुँचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मांगी दुआएं
अतीक साबरी
पिरान कलियर
गुरुवार की देर शाम कलियर साबिर पाक की दरगाह पर केलर के महा महिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दरगाह में चादर चढ़ा करा देश की अमन शांति की दुआ मांगी है, इस दौरान पुलिस प्रशाशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही है, इस दौरान हज कमेटी अध्य्क्ष शमीम आलम, पूर्व राज्य मंत्री निदेशक राषटीय बीज निगम शायमवीर सैनी, डॉक्टर विनोद मित्तल, सूर्यकांत सैनी, अजहर प्रधान, हज अधिकारी मिश्म, रुड़की सीओ विवेक कुमार कलियर एसओ धर्मेद्र राठी, एसआई आमिर खान, सहित आदि पुलिस व खुफिया विभाग राज्यपाल के प्रोग्राम में तैनात रहा, दरगाह में चादर पोशी करने के बाद राज्यपाल रुड़की आईआईटी गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए है।