कांवड यात्रा रुट प्लान 2023
रतनमणी डोभाल।
कांवड यात्रा रुट प्लान 2023 के लिए रुट प्लान हरिद्वार पुलिस ने तैयार कर लिया है। इसके अनुसार दो जुलाई से आठ जुलाई तक हरिद्वार जनपद में भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह पांच बजे से रात ग्यारह बजे तक रोक रहेगी। जबकि नौ जुलाई से 17 जुलाई तक सभी भारी वाहन पर पूरी तरह रोक रहेगी। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए सामान आता जाता रहेगा।
हल्के वाहनों के लिए क्या है प्लान
हल्के वाहनों को दबाव बढने पर डायवर्ट कर निकाला जाएगा। दो जुलाई से सात जुलाई तक सभी वाहन हाईवे पर नियमित रुट से चलेंगे। जबकि आठ जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड मेले में आने वाले वाहनों को पार्किंग स्थलों पर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं अन्य वाहनों को रुट डायवर्जन के साथ आगे बढाया जाएगा।
कहां से होगा डायवर्जन
हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा । पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा-लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द- गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर – बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा । सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा -लक्सर – बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक – भगवानपुर एनएच-344 से मण्डावर – मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।
Average Rating